I know Mrs. Rajni Bhandari since last three decades. She is a good human being, a fine specimen of selfless dedicated social worker with all that it means.
Her organization's effort to help the thalassemia patient and motivating young people to donate blood is by no means a light task. She is utilizing each and every opportunity to serve the humanity. Mrs. Bhandari was instrumental in saving the lives of 210 thalassemic patient. She has motivated dozens of schools and institutions to plant trees.
Her commendable services to the society and the environment are looked at by the indoreans with much reverence and gratitude.
समाज सेवा में भी थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी का क्षेत्र चुना और नन्हे मरीजों को बीमारी से निजात दिलाने की पहल शुरू की | बीते कई वर्षों में डॉ भंडारी ने कई बच्चों की मदद करके अनुकरणीय कार्य किया है | कुछ समय से डॉ भंडारी लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हो गयी है| कई पत्र-पत्रिकाओं में वे समसामयिक मुद्दों पर सतत लिख रही है | मुझे ख़ुशी है सोशल मीडिया के नए माध्यम से हमारे बीच रहेंगी |
मैं स्वयं और इंदौर प्रेस क्लब की ओर से डॉ भंडारी के प्रयासों के प्रति शुभकामना अर्पित करता हूँ |
रजनी के मिशन को व्यापक एवं सफल बनाने वाला उनका एक ग्रुप है – थैलेसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप| इस ग्रुप की गतिविधियाँ पुरे इंदौर में फैली हुई है| थैलेसीमिया रोग जन्मजात होता है| यदि विवाहोत्सुक युवक-युवती विवाह पूर्व अपने रक्त की जाँच करवा ले और थैलेसीमिया मुक्त संतान का जन्म सुनिश्चित होने पर ही विवाह करे तो इस रोग की भयावहता से राहत मिल सकती है| रजनी एवं उनका ग्रुप जनता में इस तरह के रक्त परीक्षण का सन्देश पूरी शक्ति के साथ प्रसारित कर रहा है| इसके सुपरिणाम भी आ रहे है| यद्दपि थैलेसीमिया से मुक्ति की युक्ति विज्ञानं नहीं खोज पाया है| पर रजनी जेसे व्यक्ति इस असाध्य कष्ट से राहत दिलाने के महान कार्य में दिन रात व्यस्त है और अपने जीवन को सार्थक सिद्ध कर रहे है, उन्हें प्रणाम| मंगलकामनाये
President of Pithampur Audhyogik Sangathan